बोकारो19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घटनास्थल पर मामले की जानकारी लेती पुलिस।
- शख्स काफी शराब पीता था और पिछले दो दिनों से घर नहीं आया था
बोकारो थर्मल मुर्गी फॉर्म निवासी बैजू राम का शव सोमवार को जरनडीह पुल के नीचे से बरामद किया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों के अनुसार बैजू राम दो दिनों से घर नहीं लौटा था और उसकी काफी खोजबीन की गई थी।
मृतक की तीन बेटियां है जबकि पत्नी की दो साल पूर्व मौत हो गई। बैजू राम काफी शराब का सेवन करता था और अक्सर घर ही नहीं आता था। इस बार भी वो दो दिनों से घर नहीं पहुंचा। आशंका जाहिर की जा रही है कि शराब के नशे में वो पुल से नीचे गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0